वॉलीबॉल खिताब के 20 टीमें होंगी आमने-सामने

September 15, 2017

Physical Education Foundation of India

Reference: http://www.khelratna.org/20-teams-will-participates-in-vollyball-tournament/

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) और सुरविन इंटरनेशनल स्कूल दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करेगा। मोदीनगर के सुरविन स्कूल में 27 सितंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर की 20 टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 टीमों ने सहमति दे दी है। इसमें डीपीएस गाजियाबाद, डीपीएस राजनगर, जीडी गोयनका स्कूल, जयपुरिया स्कूल, एसडी कॉलेज, डीएवी कॉलेज, सुवरिन स्कृल आदि शामिल हैं। इन टीमों के अलावा मेरठ, मोदी नगर, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली आदि की टीमें भी भाग लेंगी। नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाली प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। पेफी के राष्ट्रीय सचिव पीयूष जैन ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन ऑफ इंडिया लगातार इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएगा। सुरविन स्कूल के खेल प्रमुख विवेक चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई टीमों ने हामी भर दी है। टूर्नामेंट के आयोजनों की तैयारी चल रही है।

Related Post