वॉक ओवर लेकर फाइनल में पहुंची बीएवीएम
August 26, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/bavm-advanced-in-final-with-walk-over/
एनसीआर अंतर स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप अंडर-14 के लड़कों के वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बीएवीएम को वॉक ओवर मिला. प्रतिद्वंदी टीम सेमीफाइनल खेलने नहीं पहुंची. ऐसे में लड़कों के वर्ग का खिताबी मुकाबला बॉस्केटबॉल एकेडमी नोएडा स्टेडियम (बीएवीएम) और बालक इंटर कॉलेज के बीच होगा. वहीं लड़कियों के खिताब के लिए डीपीएस आरके पुरम और हेरिटेज स्कूल रोहिनी आमने सामने होंगे. नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को दोनों वर्गों के सेमिफाइनल मुकाबले खेले गए. शनिवार को खिताबी मुकाबला होगा.
लड़कों के वर्ग के सेमिफाइनल में बीएवीएम को वॉक ओवर मिला. वहीं दूसरे सेमिफाइनल में बालक इंटर कॉलेज ने मॉडर्न स्कूल बाराखंभा को 32-21 से हराया. लड़कियों के वर्ग में डीपीएस आरके पुरम ने बीएवीएम को 50-32 के बड़े अंतर से हराया. इस वर्ग के दूसरे सेमिफाइनल में द हेरिटेज स्कूल ने इंडसवैली स्कूल नोएडा केा 29-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दोनों वर्गों के फाइनल नोएडा स्टेडियम में शनिवार को खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर की 16 टीमों ने भाग लिया.