विश्व रोलर गेम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए इटली के प्रशिक्षक का सहारा
June 20, 2017
चीन में होनेवाले विश्व रोलर गेम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए इटली के प्रशिक्षक विलियम प्रानदिनी इनलाइन खिलाड़ियों को हॉकी के गुर सीखा रहे हैं. नोएडा स्टेडियम में चल रहे भारतीय टीम के अभ्यास शिविर की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. उनके टीम से जुड़ने से बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है.
नोएडा स्टेडियम में एक सप्ताह से अधिक समय तक अभ्यास शिविर चलना है. वर्ल्ड रोलर गेम्स 25 अगस्त से चीन में शुरू होगा. दो दिनों से इटली के विलियम ने खिलाडियों को तकनीकी ज्ञान के साथ ही मैच के दौरान मानसिक स्थिति को संतुलित रखने के गुर बताये. जो किसी भी टीम से जीत के लिए जरुरी है. अभ्यास शिविर ख़त्म होने तक इटली के यह प्रशिक्षक भारतीय जुड़े रहेंगे. उन्होंने दो दिन पहले से खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां बतानी शुरू की है. यूपी रोलर स्केटिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शैली ने बताया कि विलियम प्रानदिनी जैसे अनुभवी के भारतीय टीम के साथ जुड़ने से सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है.
इनलाइन हॉकी टीम :
जूनियर बॉयज :
आर्यमान शर्मा, माणिक पुनिया, नवीन कपूर, गुरप्रीत सिंह, हितेश, बाबा नगा वेंकटा, सात्विक, अमन, मोक्ष सिंगला, सनुज अरोड़ा, सारांश अग्रवाल, माणिक, बीपीसी रेड्डी. रिजर्व खिलाड़ी: कबीर सिंह बेदी, चिराग, आर्यन, तरुण तेजा, कँवर बिलावल। गोलकीपर : नवल पब्बी, सुखबीर सिंह, नमन चोपड़ा.
जूनियर गर्ल्स :
हेमलता, सोनम, सुजाता, मुस्कान, ,सुमेधा, विदेशा,सौम्या, प्रबलीन, अपराजिता, नंदिनी, रितिका पांडेय, रितिका कार्तिक, साक्षी सागर, हरजोत बग्गा, नीहारिका बालाजी, अन्विता, निकिता,गोलकीपर : सौम्या, अयान सैयद , अमनदीप कौर गिल.