विश्वभारती स्कूल ने सीबीएसई बैडमिंटन में कांस्य झटका

October 26, 2017

Anusha and Shahjara pair became CBSE

Reference: http://www.khelratna.org/vishwbharti-school-clinch-bronze-in-cbse-national-badminton/

अनुषा गोयल और शहजार चौधरी के शानदार खेल की बदौलत राष्ट्रीय सीबीएसई बैडमिंटन प्रतियोगिता में विश्व भारती स्कूल को कांस्य पदक मिला। अलवर में खेली जा रही प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में शटलरों को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जिजस स्कूल रुद्रपुर से विश्वभारी को हार का सामना करना पड़ा।

विश्वभारती स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहीं अनुषा गोयल और शहजार चौधरी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। टीम स्पर्धा में अनुषा को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि युगल वर्ग में अनुषा और शहजार की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी। सेमीफाइनल मुकाबले के एकल वर्ग में अनुषा गोयल को अपर्णा दत्ता ने 13-15, 12-15 से हराया। वहीं युगल वर्ग में अनुषा और शहजार की जोड़ी को श्रेया वत्स और अपर्णा दत्ता की जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में 11-15, 15-10, 10-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को व्यक्तिगत स्पर्धा के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें अनुषा और शहजार भाग्य आजमाएंगी। विश्वभारती की टीम पहली बार सीबीएसई राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता खेली। व्यक्तिगत स्पर्धा में अनुषा और शहजार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। दोनों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेलने का अनुभव भी है।

Related Post