विश्वभारती स्कूल ने साढ़े चार ओवर में ही जीता मैच

October 12, 2017

Gaur School Cricket League

Reference: http://www.khelratna.org/vishwa-bharti-win-match-in-fifth-over/

गौड़ स्कूल क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में बुधवार को विश्वभारती स्कूल ने एकतरफा जीत हासिल की। विश्वभारती की टीम ने महज साढ़े चारा ओवर में ही मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गौड़ इंटरनेशनल स्कूल के सीओओ आशीष कुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर की 16 टीमें भाग ले रही हैं।

गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजियाबाद के जीडी गोयनका स्कूल ने 20 ओवरों में 61 रन बनाए। विश्वभारती स्कूल ने पांचवें ओवर में 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। विश्व भारती स्कूल के अभिनव बिष्ट ने जीडी गोयनका के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरा मुकाबला एमिटी और प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम के बीच खेला गया। एमिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। प्रेसिडियम स्कूल महज 71 रन बना पाया। एमिटी के रसुल पांडे मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Related Post