विश्वभारती बना अंतर स्कूल एथेलेटिक्स मीट का चैंपियन

August 25, 2017

Inter school Athletics Meet

Reference: http://www.khelratna.org/vishwabharti-school-clinch-interschool-atheletics-meet-overall-trophy/

अंतर स्कूल एथलेटिक्स मीट का ओवरऑल चैंपियन विश्वभारती पब्लिक स्कूल बना. विभिन्न स्पर्धाओं में स्कूल के खिलाड़ियों ने 147 अंक बटोरे. प्रतियोगिता में दूसरा स्थान ग्रेटर नोएडा के कैंब्रिज स्कूल को मिला. गुरुवार को विश्वभारती स्कूल में समाप्त हुई प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के एथलीटों ने भाग लिया.

दूसरे स्थान पर रहनेवाले कैम्ब्रिज स्कूल को 66 अंक मिले. 65 अंक प्राप्त करने वाले समरविले स्कूल नोएडा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. डीपीएस नोएडा चौथे और खेतान स्कूल पांचवें स्थान पर रहा. विश्वभारती की राशि बलूनी को लड़कियों के वर्ग का बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. मॉडर्न स्कूल नोएडा के ऋषभ बैसला लड़कों के वर्ग के बेस्ट एथलीट बने. वही प्रतियोगिता के दूसरे दिन 200 मीटर रेस में फादर एग्नेल के जेरिन जॉय ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. लड़कियों के वर्ग में डीपीएस नोएडा की दीया है ने पहला स्थान हासिल किया. 400 मीटर में विश्वभारती के दीपक शर्मा अव्वल रहे. इसी स्कूल की सुहानी प्रभाकर ने लड़कियों की रेस जीती. लॉन्ग जम्प में डीपीएस की साक्षी सौम्या ने पहला स्थान कब्जाया. शॉटपुट में मोडेर स्कूल के ऋषभ ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सोने का तमगा हासिल किया. आखिरी दिन कई अन्य स्पर्धाओं में खिलाडियों ने दमखम दिखाया.

Related Post