विजयंत थापर मेमोरियल फुटबॉल में खिलाड़ियों ने दागे 14 गोल
October 10, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/players-done14-goals-in-vijyant-thaper-memoriel-football-starting-day/
कैप्टन विजयंत थापर मेमोरियल अंतर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन खिलाड़ियों ने 14 गोल दागे। ब्रिगेडियर अदिश यादव (कमांडेंट राज रिफ रेजीमेंटल) और शहीद विजयंत थापर के पिता वीएन थापर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को किया। आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शाह भी मौजूद रहीं।
उद्घाटन मुकाबले में आर्मी स्कूल ने रामईश स्कूल को 3-0 से हराया। आर्मी स्कूल फुटबॉल ग्राउंड पर कई अन्य मुकाबले भी खेले गए।
पहले मुकाबले में परंजय, प्रत्याक्ष और ध्रुव के एक-एक गोल की बदौलत आर्मी स्कूल ने 3-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में स्टेप बाई स्टेप ने मेहुल की हैट्रिक की बदौलत समरविले वसुंधरा को 4-0 से हराया। राहुल ने एक गोल किया। शंकर विहार दिल्ली के आर्मी स्कूल ने जेबीएम ग्लोबल स्कूल नोएडा को 4-0 से करारी शिकस्त दी। तनुज ने 2, अतुल व साहिल ने 1-1 गोल किया। समरविले स्कूल ने मॉडर्न स्कूल को 2-1 से हराया। प्रतीक और केविन ने समरविले के लिए एक-एक गोल किया। मॉडर्न स्कूल के मोहित ने टीम के लिए गोल दागा।