विकास ने जीता गोल्ड
May 11, 2017Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16001938.html
जासं, गुरुग्राम : इंटरनेशनल अल्टीमेट फाइ¨टग इंडिया लीग (यूएफआइ मार्शल) मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में किक बॉ¨क्सग स्पर्धा में खिलाड़ी विकास लास्कर ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की गई। इसमें गुरुग्राम के विकास लास्कर ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए चैंपियनशिप में भाग लिया। किक बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल दिखाते हुए विकास लास्कर ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को खूब छकाया। आखिर में उसकी जीत हुई। विकास ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व सुविधाएं दी जाएं तो वे किसी भी बड़ी बाधा को पार कर सकते हैं।