वाईएमसीए ने पहली पारी में बनाई बढ़त

May 19, 2017

Raghav Chouapada Man of the Match

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16048266.html

जासं, नोएडा: एनएस क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को वाईएमसीए क्रिकेट एकेडमी और युवराज क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच मैच खेला गया। युवराज क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 33 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए। इसमें तुषार और विशाल ने 36-36 रनों की पारी खेली। वहीं वाईएमसीए की तरफ से पंकज और अच्छे ने तीन-तीन विकेट झटके। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वाईएमसीए ने दिन का खेल खत्म होने तक 57 ओवर में सात विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से तुषार 71 रन और सुमित भाटी 21 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

Related Post