वर्ल्ड रोलर गेम्स के लिए भारतीय टीम की घोषणा
June 14, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/indian-team-announced-for-world-roller-games/
चीन में होनेवाले वर्ल्ड रोलर गेम्स के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को की गई. रोलर हॉकी, इनलाइन हॉकी, स्पीड, स्लालम, सहित विभिन्न स्पर्धाओं के लिए खिलाडियों का चयन किया गया. नोएडा चयनित खिलाडियों का अभ्यास शिविर बुधवार से शुरू होगा. नोएडा के चेतनवीर सिंह और प्राची सिंह का चयन भी स्पीड स्पर्धाओं के लिए किया गया है. वर्ल्ड रोलर गेम्स 25 अगस्त से खेला जाएगा.
नोएडा स्टेडियम में 4 दिनों तक चले ट्रायल के बाद खिलाडियों का चयन किया गया. भारतीय रोलर स्पोर्ट्स महासंघ के पदाधिकारिओं की देखरेख में ट्रायल समाप्त हुआ. नॉएडा के चेतनवीर और प्राची सिंह अंडर 16 और इससे ऊपर के आयुवर्ग में दमखम दिखाएंगे.
ट्रायल में आरएसएफआई के अपर महासचिव गुलरत्तन सिंह राठौर, रेफरी हरप्रीत सिंह, प्रशिक्षक बलविंदरजीत सिंह, अंजुमन अहमद, जीतेन्द्र गुप्ता, कभी भारत, अमित, डीएस राठौर, राजेश शैली मौजूद रहे.
इनलाइन हॉकी
जूनियर बॉयज :
आर्यमान शर्मा, माणिक पुनिया, नवीन कपूर, गुरप्रीत सिंह, हितेश, बाबा नगा वेंकटा, सात्विक, अमन, मोक्ष सिंगला, सनुज अरोड़ा, सारांश अग्रवाल, माणिक, बीपीसी रेड्डी. रिजर्व खिलाड़ी: कबीर सिंह बेदी, चिराग, आर्यन, तरुण तेजा, कँवर बिलावल। गोलकीपर : नवल पब्बी, सुखबीर सिंह, नमन चोपड़ा.
जूनियर गर्ल्स :
हेमलता, सोनम, सुजाता, मुस्कान, ,सुमेधा, विदेशा,सौम्या, प्रबलीन, अपराजिता, नंदिनी, रितिका पांडेय, रितिका कार्तिक, साक्षी सागर, हरजोत बग्गा, नीहारिका बालाजी, अन्विता, निकिता,गोलकीपर : सौम्या, अयान सैयद , अमनदीप कौर गिल.
सीनियर पुरुष:
विशाल, अर्जुन गंडोत्रा, तरुण गंडोत्रा, जशपाल सिंह, आनंद, गुरजोत, गुणामणि, नवजोत सिंह, अज़ीज़ सिंह, जसमीत सिंह, देशवीरसिंह, कार्तिक कुमार, युधिष्ठिर। रिजर्व : अभिनव गुप्ता, दीक्षित गुप्ता, साहिल गुप्ता, संदीप पंवार। गोलकीपर : राघव सूद, जीतेन्द्र सिंह,
सीनियर महिला :
हेमलता, जशनदीप, सोनम, सुमित्रा बाई, ,रवनीत ढिल्लन, खुशबू, श्रेया कोठरी, कृतिका कुलकर्णी, निकिता, संजना,कोमल तिवारी, गोलकीपर :कमल, पूर्णिमा.
रोलर हॉकी :
सीनियर महिला :
मनदीप कौर, सोनिया, आँचल कम्बोज, मणि कम्बोज, रुनझुन शारदा, सिमरनजीत, गुरजोत कौर, कृति अरोड़ा, तेजल, साविया, सुखवीर कौर, श्वेता। गोलकीपर : गगनदीप कौर, तृषा, सिया,
सीनियर पुरुष :
शुभम नारंग, चन्दन चोपड़ा, मन्जिनि गिल, करण, आकाश सहगल, गुरजोत, ध्रुव गौतम, अमरजोत सिंह है, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, साहिल गर्ग, गुरुमलक सिंह। गोल कीपर : विक्रांत सिंह, करन नारंग।