लड़कों के क्रिकेट में सात लड़कियां भी दिखाएंगी दमखम

January 2, 2018, Noida

CricketPNCA

Reference: http://www.khelratna.org/7-girls-cricketers-will-participates-in-boys-tournament/

एसएन दूबे मेमोरियल क्रिकेट में क्रिकेट के प्रति जुनून देखने को मिलेगा। लड़कों के टूर्नामेंट होने के बावजूद इसमें चार टीमों से 7 लड़कियां भाग लेंगी। पहले भी शहर के टूर्नामेंट में इक्का-दुक्का लड़कियां खेलती रही हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में बालिका खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक होगी। टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से होगा।

नोएडा स्टेडियम में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में बिलाबोंग एकेडमी, सुमित डोगरा क्रिकेट एकेडमी, प्रवीण नागर क्रिकेट एकेडमी, और आरसीए की ओर से 7 लड़कियां मैच खेलेंगी। इसमें प्रवीण नागर की एकेडमी से खेलने वाली तृषा अंडर-19 दिल्ली टीम की सदस्य भी रह चुकी हैं। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर की 8 टीमें दमखम दिखाएंगी। आईपीएल की तर्ज पर इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ ब्ल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए परपल और ब्लू कैप भी दिए जाएंगे। जो रन और विकेट की संख्या के अनुसार खिलाड़ियों में परिवर्तित होती रहेंगी। प्रत्येक मुकाबला 25-25 ओवर का होगा। प्रतियोगिता का लाइव परिणाम cricheroes.in पर देखा जा सकेगा। आयोजक समिति के राजेश दूबे और प्रवीण नागर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। भविष्य में टूर्नामेंट और भी व्यापक स्तर पर होगा। यही कारण है कि प्रत्येक मुकाबले में विशेष पुरस्कार रखे गए हैं, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जा सके।

Related Post