लक्षित-चंद्रिल की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय टेनिस के फाइनल में पहुंची

July 7, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16320067.html

जासं, नोएडा : प्रदेश के युगल वर्ग के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी लक्षित-चंद्रिल की जोड़ी फ्यूचर अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। श्रीलंका में खेली जा रही प्रतियोगिता में उन्होंने बृहस्पतिवार को हमवतन जोड़ी नितिन और संमुगम को 4-6, 6-3,10-5 से हराया। एकल वर्ग में नोएडा के सिद्धार्थ रावत को कड़े मुकाबले में क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

पहले सेट में लक्षित और चंद्रिल को 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दोनों ने मैच में वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। टाइब्रेकर में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को 10-5 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। खिताबी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। गौरतलब है कि दो जुलाई को श्रीलंका में ही समाप्त हुए फ्यूचर टेनिस का युगल खिताब लक्षित और चंद्रिल जीत चुके हैं। इस वर्ष जोड़ी ने दो खिताबी जीत हासिल की है और दो में उपविजेता रहे हैं। लक्षित-चंद्रिल नोएडा के सेक्टर 34 में रतन शर्मा से पिछले 10 वर्षो से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।

Related Post