रोमांचक मुकाबले में एसएसबी ने यंग ब्लड को 1 विकेट से हराया

February 12, 2018, Noida

CricketU-14 YoGems Cricket tournament

Reference: http://www.khelratna.org/ssb-beat-young-blood-by-1-wicket/

आल इंडिया इन्दर पहलवान मेमोरियल अंडर 13 के एक रोमांचक मुकाबले में एसएसबी एकेडमी ने यंग ब्लड को 1 विकेट से हरा दिया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खेले गए मुकाबले में यंग ब्लड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाये.

यंग ब्लड के दक्ष के 65 रनों की बदौलत टीम ने बड़ा स्कोर बनाया. टीम के सुजय ने 30 रनों की पारी खेली. एसएसबी के मनीष ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया. अभनव ने 1 विकेट लिए. एसएसबी के ऋषभ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई. उन्होंने नाबाद 59 रनों की पारी खेली. रिपुन ने 35 रन बनाये. टीम के 9 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे, लेकिन ऋषभ आखिरी तक पिच पर खड़े रहे. और टीम को जीत दिलाई। यंग ब्लड के नैतिक ने 2 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच रिपुन बने.

Related Post