रोमांचक मुकाबले में एसएसबी ने यंग ब्लड को 1 विकेट से हराया

February 23, 2018, Noida

Cricketcricket

Reference: http://www.khelratna.org/ssb-indirapuram-beat-yong-blood-by-1-wicket/

ऑल इंडिया इंदर पहलवान मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को एसएसबी और यंग ब्लड क्रिकेट क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। गुरुवार को ग्रेनो वेस्ट के विशाल इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए इस मैच में एसएसबी इंदिरापुरम ने यंग ब्लड को 1 विकेट से मात दी।

इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग ब्लड क्लब ने 184 रन बनाए। जिसे 9 विकेट खोकर एसएसबी ने पूरा कर लिया।यंग ब्लड की ओर से दक्ष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 65 रन बनाए। सुजय ने 30 रनों का योगदान दिया।एसएबी के मनीष ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। आर्यन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसबी के रिपुन नेगी ने 59 रनों की अच्छी पारी खेली। रिषभ ने 35 रन बनाए। 32वें ओवर में टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया। यंग ब्लड के हर्षन ने 3 और नितिक ने 2 विकेट झटके। रिपुन मैन ऑफ द मैच बने।

Related Post