रोबोटिक प्रतियोगिता में तीन छात्रों ने जीता कांस्य पदक

June 15, 2017

Robotics

Reference: http://www.livehindustan.com/ncr/gurgaon/story-three-students-wins-bronze-medal-in-robotic-competition-1138685.html

शहर में तीन छात्रों ने चीन के बीजिंग में इंटरनेशनल रोबोट्रानिक्स कंपटीशन लीग द्वारा आयोजित की गई रोबोटिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश व अपने स्कूल तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली छात्रों को सहयोग करने वाली स्वयंसेवी संस्था विनोम लर्निंग के प्रवक्ता मंजूषा ने बताया कि 3 जून को बीजिंग में रोबोटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत, सिंगापुर, चीन, बांगलादेश और मालदीप के छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में गुड़गांव से 5वीं कक्षा के शौर्या, छठवीं कक्षा के राघव व 7वीं कक्षा के भौमिक ने भाग लिया था। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें कांस्य पदक मिला। विनोम लर्निंग ने तीनों छात्रों को कड़ा प्रशिक्षण दिया था, जिसके कारण वे सफल हो सके और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके हैं।

Related Post