रोजी और मनीष बने संडे मैराथन के चैंपियन
August 14, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/roji-and-manish-become-champion-of-sunday-race/
सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (एसएससीए) और भागता भारत संस्था की ओर से नोएडा स्टेडियम में रविवार को आयोजित संडे मैराथन का खिताब मनीष और रोजी ने अपने नाम किया. अलग- अलग आयु वर्गों में आयोजित हुई मैराथन में दिल्ली एनसीआर के करीब 200 एथलीट ने भाग लिया। लायंस क्लब ने खिलाड़ियों को फलाहार वितरित कर उनका हौंसला बढाया।
लड़कों के अंडर-12 आयु वर्ग में मनीष पहले, पुष्पेंदर दूसरे और और निर्मल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर- 14 में रोहित अव्वल रहे. शाकिर को दूसरा, और अंकित को तीसरा स्थान मिला. ओपन वर्ग में मेहताब पहले, जय दूसरे और सुमित तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की अंडर-12 में रोजी ने पहला, फरहा ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर- 16 में राखी ने पहले, प्रीति ने दूसरे और ममता ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। सोसायटी की अध्यक्ष विमलेश शर्मा, लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष डॉ निमेष कुमार, सचिव विनय सिसौदिया, सदस्य सी एस भाेगल ने विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर अशोक सैनी, विपिन बंसल ,देवेंद्र कुमार, शिवानी तोमर, अंकुर शर्मा और सुमित मौजूद रहे।