रेयान स्कूल ने संस्कृति स्कूल को 8 विकेट से हराया
September 27, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/reyan-school-beat-sanskriti-school-by-8-wicket/
डॉ. सत्य पॉल मेमोरियल अन्तर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट के उदघाटन मुकाबले में ग्रेटर नोएडा के रेयान स्कूल ने दिल्ली के संस्कृति स्कूल को 8 विकेट से हराया. संस्कृति स्कूल से विष्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग भी खेले.एपीजे स्कूल में मंगलवार से प्रतियोगिता शुरू हुई.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए संस्कृति स्कूल महज़ 91 रन ही बना सका. विक्रमादित्य ने 20 और सक्षम ने 21 रन बनाये. आर्यवीर सेहवाग ने 3 गेंद पर 7 रन बनाया. रेयान के कनव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. अयान ने 2 विकेट लिए. दक्ष और शरण ने 1-1 विकेट का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेयान स्कूल की टीम 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. विनय ने 40 और तुषार ने 29 नाबाद रनों का योगदान दिया. बुधवार को एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ईस्ट दिल्ली और संस्कृति स्कूल दिल्ली के बीच पहला मुकाबला होगा. दूसरे मुकाबले में ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल रेयान स्कूल ग्रेनो से भिड़ेगा.