रेयान और बिलाबोंग की ओर से दो अर्धशतक, जीता रेयान

December 22, 2017, Noida

CricketAC Deb Memorial Inter School Cricket Tournament 2017

Reference: http://www.khelratna.org/reyan-beat-billabong-by-8-wickets/

एसी देब मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को रेयान स्कूल गाजियाबाद ने बिलाबोंग स्कूल को 8 विकेट से हराया। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन रेयान को हार का सामना करना पड़ा। सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल के मैदान पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलाबोंग स्कूल ने दो विकेट खोकर 137 रन बनाए।

बिलाबोंग स्कूल की ओर से तनव मग्गू ने 62 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इनकी पारी की मदद से टीम ने संतोषजनक टोटल बनाया। अधिकांश भारद्वाज ने भी टीम के लिए 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेयान स्कूल की टीम ने 17वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। रेयान के रोहित ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उनके द्वारा बनाए गए 67 रनों की पारी ने टीम की जीत आसान कर दिया। यश चौधरी ने 37 रन बनाए। शुक्रवार को भी प्रतियोगिता का एक मुकाबला खेला जाएगा।

School: Cambridge School

Tournament: AC Deb Memorial Inter School Cricket Tournament 2017

Related Post