राहुल ने दिखाया संगीत में दिखाई प्रतिभा

June 1, 2017

Reference: http://www.jagran.com/haryana/rewari-16121705.html

संवाद सहयोगी, कोसली: स्थानीय आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिन से जारी समर कैंप का बुधवार को समापन हो गया। समापन के दौरान कैंप में सीखी गई गतिविधियों पर एक प्रतियागिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने समर कैंप से प्राप्त अनुभवों के आधार पर शानदार प्रदर्शन किया तथा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत प्रतियोगिता में कक्षा पांच के राहुल ने प्रथम, कक्षा सात की अंजलि व कक्षा आठ के नितिन क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में कुमकुम, हर्षित व राधिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। हस्तकला प्रतियोगिता में नेहा, दीपांशु व नितिश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वुशू प्रतियोगिता में रिया, माही और महक क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया।

वहीं कोसली के विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश से पूर्व बुधवार को फन-डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कविताओं, गीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से माता पिता का सम्मान करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र मौर्य ने ग्रीष्म अवकाश के दौरान विद्यार्थियों से अनुशासन में रहने तथा अवकाश के समय कुछ नया सीखने का आह्वान किया जिससे बौद्धिक बल व आत्मविश्वास बढ़े।

Related Post