राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन की उपविजेता बनीं कनिका

February 20, 2018, Delhi

BadmintonAll India senior ranking badminton championship

Reference: http://www.khelratna.org/kanika-finished-2nd-in-all-india-senior-ranking-nadminton/#respond

ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में कनिका कंवल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता की उपविजेता रहीं इस खिलाड़ी के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम रहा, क्योंकि उन्हें इस प्रतियोगिता में 13वीं वरीयता प्राप्त थी। ग्रेटर नोएडा गोपीचंद एकेडमी की इस शटलर ने प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए टॉप खिलाड़ियों को मात दी।

महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में कनिका कंवल को प्रतियोगिता की पहली वरीयता प्राप्त अनुरा प्रभू देसाई ने सीधे सेटों में हराया। उन्होंने 21-10, 21-17 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में कनिका ने तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रिया मुखर्जी को हराया। क्वार्टर फाइनल में दिल्ली निवासी इस खिलाड़ी ने 5वीं वरीयता खिलाड़ी वैष्णवी भाले को 21-14, 24-22 से हराया। खिताबी मुकाबले में भी कनिका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने वापसी की कोशिश भी की, लेकिन दूसरे सेट भी उन्होंने 17-21 से गंवा दिया।

कनिका के अलावा सेक्टर-56 स्थित डीएवी स्कूल की छात्रा लिखिता ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।दोनों महिला खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। वहीं भंगेल निवासी राशि त्यागी ने भी प्रतियोगिता में संतोषजनक प्रदर्शन किया। वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं। इन खिलाड़ियों से भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इनके अलावा जूनियर वर्ग में भी कई शटलर शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

School: Sarla Chopra Dav Public School

Student: Likhita Srivastava

Tournament: All India Senior Ranking Badminton Tournament

Related Post