राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन में नोएडा के 6 शटलर को मुख्य ड्रॉ मिला

July 8, 2017

National Ranking Badminton

Reference: http://www.khelratna.org/6-sutlers-of-noida-make-through-main-draw/

राजस्थान के जोधपुर में 8 जुलाई से शुरू होनेवाले ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में शहर के 6 खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला है. अन्य 7 खिलाड़ी क्वालीफाइंग राउंड खेलकर टूर्नामेंट में आगाज़ करेंगे. शुक्रवार को भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस टूर्नामेंट के ड्रॉ घोषित किये. शहर के खिलाडियों से प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

अंडर 17 के एकल वर्ग में 31 राष्ट्रीय रैंकिंग रखनेवाली अनुषा गोयल को एकल वर्ग और युगल वर्ग में मुख्य ड्रॉ मिला है. युगल वर्ग में इनका साथ शहज़ार चौधरी देंगी। अंडर 17 में के एकल वर्ग में 37 रैंक रखनेवाले विकास भी मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे. इनके अलावा राशि त्यागी अंडर 19 युगल वर्ग में मुख्य ड्रा खेलेंगीं। सोनाली सिंह और निमिषा को अंडर 19 के युगल वर्ग में सीधा प्रवेश दिया गया है. इन खिलाडियों के अलावा सहर्ष मोहन, स्पर्श मोहन, हिमांशु नेगी, अनिरुद्ध शंकर, चिराग सेठ, आभाष अग्रवाल और आदित्य वर्मा विभिन्न वर्गों के क्वालीफाइंग राउंड में खेलेंगे.

Related Post