राष्ट्रीय रैंकिंग क्वालीफाइंग के पांचवें राउंड में पहुंचे सक्षम
February 16, 2018, Dehradun
Reference: http://www.khelratna.org/saksham-reached-fifth-round-in-national-badminton-ranking/
सीनियर राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में शहर के सक्षम अवस्थी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। देहरादून में खेली जा रही प्रतियोगिा में वह पांचवें राउंड में पहुंच चुके हैं। पहली बार सक्षम ने सीनियर वर्ग के टूर्नामेंट में भाग लिया है। गुरुवार को उन्होंने चौथे राउंड में जीत दर्ज की।
सक्षम अगर पांचवें राउंड का मैच जीतने में सफल रहते हैं तो वह मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर जाएंगे।
क्वालीफाइंग मुकाबले में सक्षम ने पहले राउंड में जीत सिंह भाटिया को 15-12, 15-14 से हराया। क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड में उन्हें वॉक ओवर मिला। तीसरे राउंड में उन्होंने विशाल गंबर को सीधे सेटों में 15-12, 15-4 से हराया। चौथे राउंड में शहर के इस खिलाड़ी ने नवदीप सिंह को 15-8, 15-13 से मात दी। सक्षम युगल वर्ग के भी दूसरे राउंड में पहुंचे थे। शुभम सिंह के साथ उन्होंने युगल वर्ग में जोड़ी बनाई थी। सेक्टर-22 निवासी सक्षम प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वह जूनियर वर्ग के टूर्नामेंट खेल चुके हैं।