राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में दमखम दिखा रहे देवांश
July 6, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/devansh-represents-up-in-national-youth-basketball-championship/
राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शहर के देवांश पावडीगड़ा प्रदेश टीम का प्रतिनिधितव कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की टीम ने क़्वार्टर फाइनल में जगह भी पक्की कर ली है. देवांश के बेहतर खेल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एनबीए जैसे मशहूर संस्था (टूर्नामेंट ) के संभावित खिलाडियों में भी चुने गए थे.
हैदराबाद में खेली जा रही प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. खेतान स्कूल के 11 वीं के इस छात्र ने अंडर 17 राज्य प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर को तीसरा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसी के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए लगाए गए अभ्यास शिविर में शामिल किया गया था. उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्य टीम में भी चुना गया. उनके प्रशिक्षक अक्षय बहल ने बताया की देवांश प्रतिभा के धनी हैं. भविष्य में उनसे काफी उम्मीदें हैं. खुद को बेहतर करने के लिए वह प्रतिदिन कड़ी म्हणत करते हैं.