राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में 94 निशानेबाज़ सीखेंगे बारीकियां

August 16, 2017

Shooting

Reference: http://www.khelratna.org/94-shooter-selected-for-national-junior-shooting-practice-camp/

राष्ट्रीय जूनियर पिस्टल और राइफल की राष्ट्रीय टीम में शामिल 94 निशानेबाज 16 अगस्त से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे. डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज में शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में स्थानीय प्रशिक्षक के साथ विदेशी प्रशिक्षक भी खेल के गुर बताएँगे.

5 सितम्बर तक चलनेवाले प्रशिक्षण शिविर में 49 पुरुष और 45 महिला निशानेबाज तीन सप्ताह तक खेल के विभिन्न पहलुओं को जानेंगे. मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका में जसपाल राणा और दीपाली देशपांडे होंगे. जसपाल पिस्टल और दीपाली को राइफल के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा प्रीती शर्मा, राजीव शर्मा, सुमित सांघवी, सोनिया राय, दीपक कुमार दुबे और शकुन भुगरा, प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे. विदेशी कोच के रूप में मुंखबयार डोरजसरें होंगे. प्रशिक्षण शिविर में नोएडा के दिवाकर यादव को भी शामिल किया गया है. इन खिलाडियों को विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा मिलेगा. इसके लिए टीम की घोषणा की जाएगी. यह जानकारी नेशनल राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव भाटिया ने दी.

Related Post