राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में 20 राज्य दिखाएंगे दमखम

September 21, 2017

Junior and senior national level dorp rollball championship

Reference: http://www.khelratna.org/20-teams-participates-in-national-drop-roball-championship/

राष्ट्रीय जूनियर और सीनियर ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में 20 राज्यों की टीम दमखम दिखाएंगी। 29 सितंबर से झारखंड की राजधानी रांची में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां चल रही हैं। इसमें मेजबान झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, सहित अन्य राज्यों की टीमें भाग लेंगी।

रांची के सेंट जेवियर स्कूल में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 450 से अधिक खिलाड़ी और ऑफिशियल भाग लेंगे। करीब एक महीने पहले ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने भारतीय टीम श्रीलंका गई थी। वहां से टीम ने कई पदक भी जीते थे। झारखंड ड्रॉप रोबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी तैयारियां चल रही है। रांची में बेहतर आयोजन कराने का प्रयास होगा। डीआरएफआई के संस्थापक सदस्य ईश्वर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हूं। प्रतियोगिता की शुरुआत पर डीआरएफआई के अध्यक्ष देवेंद्र धुल और सचिव लता शर्मा भी मौजूद रहेंगी। ड्रॉप् रोबाल वॉलीबॉल जैसा खेला जाता है, लेकिन इसके नियम और गेंद का आकार अलग होता है।

Related Post