राष्ट्रीय कुश्ती में नरसिंह और बॉक्सर ने झटका कांस्य

January 10, 2018

WrestlingNational School Wrestling Competition

Reference: http://www.khelratna.org/marsingh-and-boxer-bags-bronz-in-national-school-wrestling/

राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में सर्फाबाद के दो पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। दोनों ने 6 जनवरी को दिल्ली में समाप्त हुई प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में कांस्य पदक अपने नाम किया। सुखबीर अखाड़ा के नरसिंह और बॉक्सर ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। दोनों पहलवान पहले भी राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं।

छत्रसाल स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में नरसिंह ने 41 किलोभार वर्ग में और बॉक्सर ने 60 किलोभार वर्ग में पदक झटका। नरसिंह राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर शहर का नाम रोशन कर चुके हैं। दोनों पहलवान सर्फाबाद के अखाड़े में खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। इस अखाड़े के पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर नोएडा को गौरवान्वित कर चुके हैं। अखाड़ा संचालक सुखबीर पहलवान ने बताया कि यहां के खिलाड़ियों ने इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है।राष्ट्रीय स्तर के बाद हमारे पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छे प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

Related Post