राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में नजफगढ़ को 32 पदक

May 6, 2017

13th all india karate championship

Reference: http://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-15974882.html

जासं, पश्चिमी दिल्ली : ताल कटोरा स्टेडियम में इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित 13वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में नजफगढ़ के कराटे प्लेनेट के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जोरदार रहा। इस प्रतियोगिता में कराटे प्लेनेट के 36 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सभी भार वर्गो में 32 पदक जीते। इसके कोच मन्नू चौहान ने बताया कि खिलाड़ियों की श्रेष्ठता जांचने के लिए पांच राउंड रखे गये थे, जिसमें कराटे प्लेनेट के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 32 पदकों पर कब्जा जमाया है।

प्रतियोगिता में 6 साल से लेकर 20 साल तक के आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। नजफगढ़ की तरफ से प्रतियोगिता के समापन पर सभी खिलाड़ियों को फेडरेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों के नजफगढ़ पंहुचने पर उनका भव्य स्वागत भी किया गया। इसके साथ ही दिचाऊं वार्ड से विजयी पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने सभी खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देने की घोषणा भी की।

Related Post