रावल अकादमी ने दर्ज की 113 रन की जीत

June 23, 2017

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16241717.html

जासं, फरीदाबाद : रावल इंटरनेशनल स्कूल में हुए मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने महाराजा उमेद ¨सह अकादमी को हरा दिया। रावल अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 190 रन बनाए। बल्लेबाज नमन ¨सह ने 79 गेंदों पर 89 रन बनाए। दीपेश सैनी ने 48 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली।

महाराजा उमेद ¨सह अकादमी के गेंदबाज आदित्य ने 8 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमेद ¨सह अकादमी की टीम 77 रन पर आउट हो गई। टीम के आदित्य ने 20 और यशवर्धन ने 25 रन बनाए। रावल की ओर से गेंदबाजी करते हुए फराज अहमद ने 6 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

Related Post