रावल अकादमी ने थ्रीजी अकादमी को हराया

April 11, 2017

Sultan Cricket Tournamen

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-15832631.html

गुरुग्राम में आयोजित सुल्तानपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में रावल क्रिकेट अकादमी ने थ्री जी अकादमी को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। थ्रीजी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 30 ओवर में कुल 71 रन पर आउट हो गई।

अकादमी की ओर से लक्ष्य ने 33 गेंदो पर 22 रन बनाए। इसके अलावा चंदन यादव ने 48 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। थ्री जी अकादमी का कोई भी बल्लेबाज रावल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावल अकादमी की टीम ने 10 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से नमन ने 23 और रेहान शर्मा ने 32 रन की पारी खेली। नमन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ दा मैच दिया गया।

Related Post