राज्य स्तरीय शतरंज में हुआ दर्श का चयन
May 3, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15957232.html
जासं, चंद्र नगर : डीएवी चंद्र नगर के छात्र दर्श मित्तल का राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। स्कूल के शतरंज कोच राम कुमार सेंगर ने बताया कि कवि नगर के केडीबी में हुए जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में उनका चयन हुआ। उन्होंने स्कूल में अंडर-नौ में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने पांच अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर सम्मानित किया गया। साथ ही आगे भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करने और स्कूल का नाम यूं ही रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया।