राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बॉक्सर यश ने जीता सोना

September 7, 2017

Boxer Yash won gold in state level competition

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-sports-16664990.html

गुरुग्राम : कैथल जिला में खेली गई राज्य स्तरीय स्कूली बॉ¨क्सग प्रतियोगिता में जिला के यश वर्धन ने स्वर्ण पदक जीता। 46-48 किलो ग्राम वर्ग में खेलते हुए यश ने फाइनल में जगह पक्की की थी और फाइनल में इस बाक्सर ने सोनीपत के बाक्सर के बाक्सर को जोरदार मुकाबले में 2-1 अंक से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। शहर स्कूली खेलों में राज्य स्तर पर यश का यह लगातार तीसरा पदक है। इससे पहले दो बार जीत चुके हैं।

यश के कोच धर्मवीर ठाकरान ने बताया कि यश राष्ट्रीय स्कूली खेलों में पिछले वर्ष रजत पदक जीत चुके हैं। जिला का दूसरा बाक्सर प्रथम चौधरी है जिससे 42-44 किलो ग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया है। प्रथम को फाइनल में करीबी मुकाबले में भिवानी के बाक्सर से हार का सामना करना पड़ा।

Related Post