राज्य तैराकी में 67 तैराकों पर पदक जीतने का दारोमदार
May 18, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/67-swimmer-will-be-represent-merrut-zone-in-state-swimming-championship/
-बुधवार को सब जूनियर और जूनियर वर्ग के खिलाड़िओं के नाम घोषित हुए
राज्य सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए बुधवार को मेरठ मंडल के खिलाडियों के नाम घोषित किये गए. मंडल से कुल 67 तैराक प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगें. इसमें से 43 तैराक गौतमबुद्ध नगर के हैं. गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ के तैराक भी प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे. सब जूनियर प्रतियोगिता लखनऊ और जूनियर प्रतियोगिता मेरठ में खेली जाएगी.
सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 20 मई से लखनऊ में होगा. जूनियर प्रतियोगिता मेरठ में 27 मई से खेली के जाएगी. गाजियाबाद से 17 तैराकों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया है. अन्य तैराक मेरठ और हापुड़ के हैं. इस बार अंतर्राष्ट्रीय तैराक आलिया सिंह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रही हैं. ऐसे में बैक स्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के लिए खिलाडियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. अरिहन देशवाल भी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. गौतमबुद्ध नगर तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल इस बार भी राज्य तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेगा.
राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी
सब जूनियर :
ब्वायज़ :
देव सैनी, मंथन चावला, कबीर बावा, ध्रुव पांडेय, श्रदुल सिंह, ज्योतिरादित्य, आर्यन सिंह, उदय तुलसियान, तन्मय सिंह, शंखदीप घोष, ह्रदय चिकारा, वेदांत चंद्र, अमोघ लक्ष्य, और सूर्यांश तोमर,
गर्ल्स :
मनस्विनी सिंह, शिवि सिंह, दिव्या ओझा, देवांगना चंद्रा, प्रिशा पंजवानी, स्नेहा पटनायक, तृष्णा वाघमारे, आरुषि सिंह, अनन्या अग्रवाल, सुहानी जैन, अंशिता के, आमंत्रा शांडिल्य, पार्थवी सिंह.
जूनियर वर्ग :
ब्वायज :
शाश्वत, कार्तिक रवि, आर्यन युवराज सिंह, सेनल, जतिन तोमर, व्योम शर्मा, अयान भट्टाचार्य, आदित्य सिक्का, राहुल लंबा, अमिया त्यागी, उदयन्त जैन, आर्यन नाथ, साहिल पंजवानी, रिष्यन्त, संपन्न सिंह, अर्जुन कोहली, लक्ष्य वर्मा, संजय ओझा, रस्मित कालरा, और अवि भट्टाचार्य,
गर्ल्स :
सृष्टि रावत, ऐश्वर्या, नव्या सिंघल, तेजल वर्मा, गरिमा, अग्रता सिरोही, रिया वर्मा,राधिका कोहली, महक, गौरी अग्रवाल, तृषा, निहारा, दिशा, अनन्या शांडिल्य, सिमरन, आर्या सिंह, कृत्वी त्रेहन, आलिया बावा, तनीषा सिंह और अरोमा।