राज्यस्कूली नेटबॉल प्रतियोगिता में गुरुग्राम चैंपियन

September 18, 2017

Gurugram champion in state school netball competition

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-sports-16725644.html

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: यमुनानगर में खेली गई राज्यस्तरीय स्कूली अंडर-14 लड़कों की नेटबॉल प्रतियोगिता में गुरुग्राम टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही। पीटीआइ राजेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर4-7 सरकारी स्कूल की टीम ने फाइनल में रेवाड़ी टीम को 12-5 अंक से हराकर खिताब जीता।

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुग्राम टीम ने सोनीपत टीम को 9-2 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था। राजेंद्र ने बताया कि टीम के खिलाड़ी आशीष, अर¨वद, अभय, संदीप, राकेश, अरमान, इमरान, गो¨वद, सचिन शामिल थे। 14 से 16 सितंबर तक खेली गई प्रतियोगिता में प्रदेश भर की टीमें शामिल थी और प्रतियोगिता में जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में खिताब जीतने में कामयाब रही। इस स्कूल अन्य खेलों की टीमें भी अच्छी है जो राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन कर चुकी है।

Related Post