योजम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप 2018 का अंतिम दिन

February 13, 2018, Noida

Lawn TennisYoGems NCR Open Tennis

Reference: http://parichaytimes.info/blog/2018/02/13/yogems-ncr-open-tennis-championship-2018-on-final-day/

योजम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप 2018 का निष्कर्ष निकाला गया है, 150 से अधिक खिलाड़ियों ने 8 श्रेणियों में हिस्सा लिया चैम्पियनशिप आर्यन टेनिस अकादमी, शंकर स्पेशल स्कूल में खेली गई थी। यह सबसे पहले है कि टेनिस चैंपियनशिप नोएडा में क्ले कोर्ट पर हो रही है। प्रत्येक मैच के लिए पहली बार लाइव स्कोर YoGems.com पर प्रसारित किए गए थे।

अंतिम दिन,
लड़कों एकल अंडर 14 में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के आराध्या गोयल ने के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल के वेदांत सिंघल पर 5-1 से जीत दर्ज वही ग्रेटर वैली स्कूल के अर्जुन पसरीचा ने शनू मौर्य इंग्राम को 5-3 से हराया ।

लड़कों के एकल U14 फाइनल में ग्रेटर वैली स्कूल के अर्जुन पसरीचा ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के आराध्या गोयल को 6-२ पराजित किया।

लड़कियों के अंडर 14 एकल फाइनल के तहत इंग्राम इंटर कॉलेज के शिवानी मौर्य ने डीएलएफ पब्लिक स्कूल के मनाशी को 6-3 से, फादर एनल स्कूल के मारीयाम सीरज ने रयान इंटरनेशनल स्कूल के सातक्षी को 5-४ से हरया ।

लड़कियों के अंडर 14 एकल फाइनल इंग्राम इंटर कॉलेज के शिवानी मौर्य और फादर एग्नेल स्कूल की मरियम सीराज के बीच हुआ शिवानी मौर्य ने फाइनल में मरियम सीराज को 6-4 से हराया।

U12 का सेमीफाइनल डीएलएफ पब्लिक स्कूल के तुशार राउतेला को 4-1 से अमिता इंटरनेशनल स्कूल के अर्नाव कौल और दूसरे सेमी फाइनल में डीपीएस के प्रियजन पर 4-1 से खेतान के स्कूल के कार्तिकेय त्यागी ने जीता।

लड़कों के U12 फाइनल में डीएलएफ पब्लिक स्कूल के तुषार राउतेला खेतान इस्कूल के कार्तिकेय त्यागी को 5-2 से हरया।

लड़कियों के एकल अंडर 12 सेमी फाइनल में रयान इंटरनेशनल के शताक्षी ने अदिती पांडे को 4-0 से हरा दिया और राभाग्य विद्यालय की कशिश गिरि ने रियान इंटरनेशनल के वर्धा तोमर को 4-1 से जीत लिया ।

लड़कियों की एकल यू12 फाइनल में रयान इंटरनेशनल स्कूल की सताक्षी ने रामग्या स्कूल की कशिश गिरी से 5-0 से जीत लिया।

U10 के तहत लड़कों एकल के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के शौर्या ने आरएसजेएमएस स्कूल के दिव्योदय झला पर 2-1 से और दूसरी अर्धफाइनल में शिव नाडर स्कूल के अर्नाव डेकियल पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के तरुश शर्मा ने 3-1 से जीत दर्ज की।

फाइनल ब्वॉयज़ सिंगल्स यू 10 में दिल्ली पब्लिक स्कूल के शौर्य ने 4-0 से एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के तरुश शर्मा को हराया.
लड़कियों एकल यू 10 के पहले सेमीफाइनल 3-0 से एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के एरिसा के ऊपर रयान इंटरनेशनल स्कूल के सारा कंडवाल और दूसरे सेमीफाइनल में डीपीपीएस के सारा चौधरी द्वारा कैम्ब्रिज प्राइमरी स्कूल के हिरण्यधा से 3-2 से जीता।

लड़कियों के एकल यू10 फाइनल में रैन इंटरनेशनल स्कूल के सारा कंधवाल ने डीपीएस के सराह चौधरी से 4-0 से जीत लिया।

लड़कों के एकल यू 8 के सेमि फाइनल में डीपीएस के लक्ष्वे ग्रोवर पर एपीजे स्कूल के ईशान साहस 1-0 से और 10 वीं के तहत लड़कों एकल के पहले सेमीफाइनल में शिव नादर स्कूल के आर्यव ढेकिल ने 1-0 से जीनश्री स्कूल के तनीस नंदा पर जीत दर्ज की।

लड़कों एकल यू 8 फाइनल में एपीजे स्कूल के ईशान साहस पर शिव नदर स्कूल के आरव ढेकियल ने 1-0 से जीत हासिल की I

लड़कियों के सिंगल्स यू 8 फाइनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के कृति शर्मा ने एमिटी इंटरनैशनल के चित्राक्षी को 1-0 से हराया ।

School: KR Mangalam World School, Ingraham Inter College, Greater Valley School, DLF World School, The Khaitan School, Ryan International School, Fatheru2019s Agnel School, DLF Public School, Ramagya School, Ryan International School, Delhi Public School, Apeejay School, Shiv Nadar School, Amity International School

Student: Aradhya Goel, Vedant Singhal, Shanu Mourya, Arjun Pasricha, Shivani Mourya, Kartikey Tyagi, Shatakshi Chaudhary, Maryam Seraj, Tushar Rautela, Kashish Giri, Tarush Sharma, Sara Kandwal, Sarah Choudhary, Ishaan Sah, Aarav Dhekial, Kriti Sharma

Tournament: YoGems NCR Open Tennis Championship 2018

Related Post