योग चैंपियनशिप में तनुश्री राणा को कांस्य पदक

June 23, 2017

Tanushree Rana, Yoga Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16243739.html

जासं, नोएडा : गाजियाबाद के सुंदरदीप कॉलेज में बृहस्पतिवार को आयोजित 13वीं नार्दर्न इंडिया योग चैंपियनशिप में नोएडा की तनुश्री राणा ने शानदार प्रदर्शन किया है। तनुश्री ने 8-11 वर्ष आयु वर्ग में हिस्सा लिया और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। तनुश्री सरला चोपड़ा डीएवी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा हैं। इससे पहले भी योग चैंपियनशिप में कई पदक हासिल कर चुकी हैं। वह दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। पिता ब्रिजेश राणा ने बताया कि 11 वर्षीय तनुश्री पिछले चार सालों से योग कर रही है।

समर फिएस्टा में बच्चों ने की मस्ती

जासं, नोएडा : सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में चल रहे समर फिएस्टा के अंतर्गत बृहस्पतिवार को क्राई संस्था के आर्थिक रूप से कमजोर 20 बच्चे मॉल में पहुंचे। उन्होंने यहां स्मैश में क्रिकेट, फुटबॉल, वीडियो गेम्स और अन्य खेलों में हिस्सा लिया और मस्ती की।

Related Post