यूपी स्टेट चैंपियनशिप के लिए छह खिलाड़ियों का चयन

May 4, 2017

5the Pre shooting Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15962475.html

जासं, गाजियाबाद: पिछले दिनों धामपुर बिजनौर में आयोजित पांचवीं प्री-यूपी स्टेट शू¨टग चैंपियनशिप में रैना शू¨टग एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी स्टेट के लिए अपनी जगह बना ली। एकेडमी के छह खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट के लिए क्वालीफाई किया है। यूथ 12-18 आयु वर्ग में यह खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें लक्ष्य, प्रियांशु ¨सह, ओजस्वी गुप्ता, अवि श्रीवास्तव, रिषित नागर, रितांशु यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के संस्थापक दिनेश रैना ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि जुलाई में यूपी स्टेट आयोजित की जाएगी। इसके लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Related Post