यूपी-एमपी की टीम समूह-ए में किया क्वालीफाई

June 8, 2017

68th Junior National Basketball Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16161473.html

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : दादरी के शिवनाडर विश्वविद्यालय में खेली जा रही 68वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश की बालिका व बालक वर्ग की टीम ने अपर पूल में स्थान पक्का कर लिया।

बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तेलांगना ने झारखंड को 50-20 व जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को 91-76 अंकों से मात दी। लेबल एक में पंजाब ने राजस्थान को 91-64, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 63-57 अंकों से शिकस्त दी। क्वालीफाइंग मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने कनार्टक को 79-74 अंकों व मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 84-47 के अंतर से शिकस्त दी। ंबालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम ने पश्चिम बंगाल को 80-32, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 41-18 के अंतर से हराया।

मंगलवार देर शाम हुए मैच में बालिका वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को 54-40, मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 56-24, गोवा ने बिहार को 29-16, त्रिपुरा ने असाम को 38-24 अंकों के अंतर से शिकस्त दी। वहीं बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 69-56 अंकों के अंतर से मात देकर जीत हासिल की।

Related Post