याशिका ताइक्वांडो चैपियनशिप में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

May 26, 2017

Aisian Taekwondo Championship

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16083643.html

याशिका खुराना सेक्टर-16 स्थित यादव धर्मशाला में चलने वाली लियो खेल अकादमी में वर्ष 2012 से अभ्यास कर रही है। याशिका ने 2015 में ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी जीता था।

जासं, फरीदाबाद : शहर की बेटी याशिका खुराना का चयन जून में आयोजित होने वाली कैडेट एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 8 जून को वियतनाम में होगी।

भारतीय टीम के चयन के लिए रोहिणी में ट्रायल का आयोजन किया गया था, जिसमें फरीदाबाद की याशिका खुराना का चयन अंडर 51 किलो वेट कटेगरी में हुआ। याशिका खुराना 51 किलो वेट में वियतनाम में होने वाली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Related Post