यंग गनर्स ने एक गोल से दर्ज की जीत

April 14, 2017

Chairman Football Cup

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15850866.html

नोएडा स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में बृहस्पतिवार को चेयरमैन फुटबॉल कप की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कार्लटन चैपमैन ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और कहा कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्जवल है। जूनियर व‌र्ल्ड कप के बाद इसमें और निखार आएगा। उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता के बाद भारत को फुटबॉल में विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी। प्रतियोगिता में पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला यंग गनर, नोएडा और यंग कैनन्स, ग्रेटर नोएडा के बीच खेला गया। इस मैच में सीड के एक गोल की बदौलत यंग गनर, नोएडा ने 1-0 से जीत दर्ज की और अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच अच्छेजा फुटबॉल क्लब और आरएफसी, नोएडा के बीच खेला गया। इस मैच में आरएफसी, नोएडा ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। विपक्षी टीम ने गोल करने का प्रयास तो किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई, जबकि आरएफसी, नोएडा दनादन गोल करती रही और मैच में 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। शुक्रवार को गोल्डन बूट्स और नोएडा यूनाइटेड के बीच पहला और एफसीआइ, नोएडा और एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। उद्घाटन के दौरान नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता एससी मिश्रा, कुशलपाल सिंह, अशोक शर्मा, वाजिद अली समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post