यंगमेन एससी ने शिमला यंग्स को 4-0 से करारी शिकस्त दी
June 6, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/yongmen-sc-4-0-win-over-shimla-youngs-in-umesh-sood-football-tournament/
उमेश सूद फुटबॉल टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में सोमवार को यंगमेन एससी ने शिमला यंग्स को 4-0 से करारी शिकस्त दी. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मैच में पूरे समय तक यंगमेन की टीम प्रतिद्वंदी टीम पर हावी रही. शिमला ने पूरे मैच में इक्का-दुक्का हमला ही कर सकी, उनकी पूरी टीम ज्यादातर समय बचाव में ही लगी रही.
जयदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यंगमेन के लिए दो गोल दागे. टीम के लिए पहला गोल पवन ने 40वें मिनट में किया. इसके बाद टीम के खिलाडियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, जयदीप ने दो मिनट बाद ही दूसरा गोल दागा. 51 मिनट में मोहित ने तीसरा गोल दागकर टीम को 3-0 की अच्छी बढ़त दिला दी. आख़िरी गोल जयदीप ने 70वे मिनट में किया. इसके अलावा खिलाडियों नेशिमला यंग्स की गोलपोस्ट पर कई और हमले किये लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हुए. प्रतियोगिता में यंगमेन एससी के 3 मैच में 6 अंक है, जबकि शिमला के पास अंक नहीं है.