मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान

December 13, 2017, Gurgaon

SportsRespect of the players bringing medal

Reference: https://www.jagran.com/haryana/gurgaon-kabaddi-17193827.html

संवाद सहयोगी, पटौदी: केशव विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोड़ के खिलाड़ियों ने 11 दिसंबर को स्पो‌र्ट्स और कल्चरल डेवलपमेंट फाउंडेशन जालंधर के तत्वावधान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया। उनका स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मान किया गया। स्कूल की कबड्डी टीम ने अंडर- 19 आयु वर्ग में गोल्ड तथा अंडर-17 आयु वर्ग सिल्वर मेडल हासिल किया था। वहीं अंडर-19 में 3000 मीटर दौड़ में रोहित ने एवं 1500 मीटर दौड़ में कमल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

10,000 मीटर दौड़ में नवीन ने, 3000 मीटर दौड़ में कुश ने, 1500 मीटर दौड़ में रणजीत ने, 400 मीटर दौड़ में हितेष ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। अंडर-14 में 400 मीटर दौड़ में अभिषेक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। सभी को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन भूप ¨सह एवं ¨प्रसिपल निर्माला पोपली, खेल अध्यापक सोहन ¨सह एवं राहुल सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे।

Related Post