मिजोरम को 4-0 से हराकर दिल्ली राष्ट्रीय फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंचा

August 8, 2017

Delhi defeated Mizoram 4-0 to reach the semi-finals

Reference: http://www.khelratna.org/delhi-girls-beaten-mizoram-to-reached-semifinal-in-national-under-19-football/

राष्ट्रीय जूनियर अंडर-19 गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में मिजोरम पर 4-0 की शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंच गया है। रविवार को कटक में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की स्ट्राइकर अनुष्का अकेले ही मिजोरम पर भारी पड़ी। उन्होंने शानदार चार गोल दागे। पूरे मैच में दिल्ली की टीम मिजोरम पर हावी रही।

मिजोरम की टीम मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन दिल्ली की लड़कियों ने उन्हें खेल के हरेक क्षेत्र में मात देते हुए एतिहासिक जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में अनुष्का ने 14वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद मध्यांतर तक एक भी गोल नहीं हुआ। मध्यांतर के बाद 60वें, 78वें, और 83वें मिनट में गोल कर अनुष्का ने टीम को 4-0 से उम्दा जीत दिलाई। इससे पहले दिल्ली ने बिहार को हराया था। दिल्ली की इस जीत में अनुष्का के बेहतरीन खेल के योगदान के साथ ही खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल भी रहा। जिससे अग्रिम पंक्ति को गोल करने के अच्छे मौके मिले। वहीं टीम के डिफेंडर और गोलकी ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जिससे यह शानदार जीत मिली। इस जीत के बाद दिल्ली की टीम उत्साहित है। सेमीफाइनल में भी टीम को जीत की उम्मीद है।

Related Post