महर्षि विद्या मंदिर ने कराटे चैंपियनशिप जीती

January 30, 2018, Ghaziabad

Maharishi Vidya Mandir won Karate championship

Reference: http://www.khelratna.org/maharshi-vidya-mandir-win-karate-championship/

आईकेएस कराटे चैंपियनशिप का खिताब महर्षि विद्या मंदिर स्कूल ने अपने नाम किया। गाजियाबाद में रविवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 पदक झटके। इसमें 4 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल है।

प्रतियोगिता में नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, आगरा और बुलंदशहर के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। विद्यामंदिर प्रबंधने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राची, शांतनु, विनय और सागर ने उम्दा खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ओमकार, चिराग, सानिया, स्वाति, पियंका और शिशुपाल ने विद्या मंदिर को रजत पदक दिलाया। जीतम, देव, शिवानी, उज्जवला, तुषार दिव्यांशु और मनीष ने कांस्य पदक जीता। इन खिलाड़ियों को महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य उमेश सिंह ने स्कूल में सम्मानित किया। छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण की सलाह दी। इस मौके पर वर्षा स्वामी, निर्मल कौल, पूजा मेहरा, हिमांशु जैन आदि मौजूद रहे।

Related Post