मंडल क्रिकेट टीम में चयन के लिए 12 खिलाड़ियों की परीक्षा

November 23, 2017

12 players test for selection in board cricket team

Reference: http://www.khelratna.org/12-players-selected-for-zonal-cricket-trial/

मेरठ मंडल क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए जिले के 12 खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे। 24 नवंबर को यह ट्रायल मेरठ में होगा। इसके बाद इन खिलाड़ियों को राज्य क्रिक्रेट प्रतियोगिता में मंडल का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। बुधवार को गौर सिटी स्टेडियम में ट्रायल के बाद मंडलीय ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।

चुने गए खिलाड़ियों में मोनू शुक्ल, अनिलदेव, रोहित, अमित, अयोध, चैतन्य, सुमित यादव, दुष्यंत, विपिन शर्मा, सचिन, सानू गुप्ता और अक्षय जैन शामिल हैं। मंडलीय टीम में जगह बनाने के लिए इन खिलाड़ियों को ट्रायल देना होगा। इस ट्रायल से पहले संयुक्त निदेशक खेल अनिल बनौद्दा ने मलकपुर स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया। यह जनपद में खेल विभाग का पहला स्टेडियम है। सहायक क्रीड़ा अधिकारी अनिता नागर ने बताया कि ट्रायल में सफल खिलाड़ियों को 27 नवंबर से होने वाले राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता में मेरठ मंडल का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

Related Post