भौरा की शिप्रा ने बॉस्केटबॉल में दिखाई प्रतिभा

October 17, 2017

basketball

Reference: http://www.khelratna.org/bhowras-shipra-played-well-in-basketball-tournament/

ओलंपिक की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में भौरा गौरखुंटी की शिप्रा चटर्जी ने अपनी प्रतिभा दिखाई। दो दिन पहले आईएसएम धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता में इस खिलाड़ी ने डिनोबिली स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। यह टीम प्रतियोगिता की उपविजेता टीम बनी। बेहतरी प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश सरकार के खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी ने रविवार को खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

खिताबी मुकाबले में भूली क्लब ने डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह को 24-18 से हराया। विजेता और उपविजेता टीम को रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद प्रदेश से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। पिवर्ट पोजिशन पर खेलने वाली शिप्रा करीब 7 साल से बॉस्केटबॉल खेल रही हैं। डिनोबिली स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा टीम की अग्रिम पंक्ति से खेलते हुए अंक बनाती हैं। शिप्रा का भाई गौरव चटर्जी भी राष्ट्रीय स्तर के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं। आईसीएसई राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में इस खिलाड़ी ने झारखंड के स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया। उनके बेहतर प्रदर्शन की बदौलत झारखंड को तीसरा स्थान हासिल हुआ। शिप्रा बताती हैं कि बॉस्केटबॉल उनका पहला जुनून है। इस खेल से वह हमेशा जुड़ा रहना चाहती हैं।

Related Post