भावेश और शिवम की शतकीय पारी से मौलाना आजाद ने हैरी को 280 रनों से रौंदा
February 9, 2018, Noida
Reference: http://www.khelratna.org/maulana-azad-club-win-by-280-runs/
आनया स्पोर्ट्स चैंपियनशिप क्रिकेट में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने हैरी क्रिकेट एकेडमी को 280 रनों से करारी शिकस्त दी। नोएडा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। दूसरे मुकाबले में वीजेसीए ने 45 रनों से जीत दर्ज की।
पहले मुकाबले में मौलाना आजाद क्लब ने भावेश सेठ के 158 और शुभम चौहान के 123 रनों की उम्दा पारी की बदौलत टीम ने 309 रन बनाए। राज्यवर्धन सिंह ने 16 रन बनाए। भावेश ने अपनी पारी में 5 छक्के और 15 चौके जड़े। वहीं शुभम ने एक छक्का और 11 चौके मारे। संतोष और हर्ष ने एक-एक विकेट लिए। हैरी एकेडमी की ओर से सिर्फ अभिनंदन ही 10 रन बना सके। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम ने 29 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मौलाना आजाद क्लब के अलिप्त ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट झटके। निशांक और लक्ष्य ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजेसीए ने 171 रन बनाए। अनीष ने 57 रनों की उम्दा पारी खेली। देवी लाल ने 36 और विशाल ने 22 रन बनाए। आरएसीसी के यश और जेयश ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। रोहित ने एक विकेट लिया। आरएससीसी की टीम 129 रन ही बना सकी। उमेश ने 25, पार्थ ने 19 और गौरव ने 18 रन बनाए। वीजेसीए के आयूष चौहान ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। अजय ने दो और अनिरुद्ध ने 1 विकेट लिया। आयुष चौहान मैन ऑफ द मैच बने।