भारत ने 2-1 से जीती टी-20 दिव्यांग कप सीरीज
May 25, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16084638.html
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए इंडो-अफगान दिव्यांग टी-20 कप पर भारत ने 2-1 कब्जा किया। हालाकि तीसरे व अंतिम मैच में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बुधवार शाम टॉस जीतकर उतरी अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज व मैन आफ द मैच मोहम्मद उल्लाह अहमदजई (84) ने जमील शाह (08) के साथ 11 ओवर में 57 रनों की बड़ी साझेदारी की। इसके बाद अशरफ खान (18), जुबेर जदरान (29) रन ने टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 197 तक पहुंचाया। भारतीय टीम की ओर से मनीष व विक्रांत को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम ने नवी की घातक गेंदबाजी के चलते घुटने टेक दिए। अशोक यादव (48) व विक्रांत (23) के बीच 64 रनों की बड़ी साझेदारी को तोड़कर नवी ने टीम को जीत की राह तक पहुंचाया। नवी ने महज 17 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज तुषार पॉल 35 व रवि पाटिल 3 रन पर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम 20वें ओवर में 169 रन पर आलआउट हो गई।
फिजिकल चैंलेज क्रिकेट एसोसिएशन आफ इंडिया के पदाधिकारियों ने विजेता व उप विजेता व मैन आफ द सीरीज र¨वद्र शांते (105) को ट्राफी भेंट की। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजक्ट राजीव त्यागी, टीवी कलाकार कुनप्रिया समेत कई लोग मौजूद थे।