भारतीय स्केटिंग टीम ने किया योग
June 22, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16237935.html
नोएडा स्टेडियम में चल रहे भारतीय स्केटिंग टीम के कोचिंग कैंप में भी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कैंप में शामिल खिलाड़ियों ने अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भुजंगासन, मयूरासन, वज्रासन, सेतुवंधासन, मकरासन समेत योग के तमाम आसन किए और प्राणायाम किया। योग विशेषज्ञ संगीता शैली ने खिलाड़ियों को योग के फायदे भी बताए। उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोच राजेश शैली ने बताया कि योग खिलाड़ियों के नियमित प्रशिक्षण का हिस्सा भी है। हर दिन करीब आधे घंटे योग करते हैं। गौरतलब है कि चीन में 15 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले वर्ल्ड रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोचिंग कैंप नोएडा स्टेडियम में चल रहा है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी के कुल 84 स्केटर शामिल हैं। इटली के कोच विलियम खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कैंप 24 जून तक चलेगा।