बैडमिंटन ख़िताब के लिए 27 मई से भिड़ेंगे दिल्ली के शटलर

May 23, 2017

Delhi State Badminton Championship

Reference: http://www.khelratna.org/delhi-ranking-badminton-championship-will-be-started-27-may/

प्रदीप वीरेंद्र सिंह मेमोरियल ओपन देल्ही स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में 27 मई से 200 से अधिक शटलर ख़िताब के लिए आमने सामने होंगे. प्रतियोगिता का आयोजन बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में होगा. 23 मई तक खिलाड़ी एंट्री फॉर्म भर सकेंगे.
मॉडर्न स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. इसमें अंडर 13 , 15 , 17 और 19 के लड़के लड़कियां भाग ले सकेंगी. प्रतियोगिता के एकल वर्ग में भाग लेने के लिए 500 और युगल वर्ग के लिए 1000 रुपये एंट्री फीस के रूप में जमा करने होंगे. देल्ही कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में खिलाडियों को जन्म प्रमाण पत्र या भारतीय बैडमिंटन महासंघ से आयु प्रमाण पत्र देना होगा. दिल्ली का आवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य होगा. 25 मई को सभी मैचों के ड्रा निकाले जायेंगे. सभी वर्गों में रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है. प्रतियोगिता में जीत दर्ज करनेवाले खिलाडियों को स्टेट रैंकिंग पॉइंट मिलेंगे.

Related Post