बैडमिंटन में पहले स्थान पर रहा ग्रेनो रायन

May 9, 2017

Inter Ryan Badminton Tournament

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15991379.html

जासं, ग्रेटर नोएडा : रायन इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए अंतर रायन बैड¨मटन टूर्नामेंट में सोमवार को बालिका वर्ग में ग्रेटर नोएडा की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहले स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में रायन ग्रुप के पांच स्कूलों ने हिस्सा लिया। अंडर-14 में रागिनी ने पहला व फजीहत ने दूसरा स्थान पाया।

अंडर -16 में कक्षा प्रियांशी पहला व लवनीत दूसरे स्थान पर रही, जबकि अंडर-18 आयु वर्ग में श्रृष्टि पहले व असरा दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा व मयूर विहारसहित कुल छह ब्रांच की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

Related Post